नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- डोनाल्ड ट्रंप के गाजा पीस प्लान को लेकर हमास और इजरायल में सहमति बन चुकी है। इजरायली सेना ने भी शुक्रवार को इस बात की घोषणा की है कि युद्धविराम हो चुका है। इस घोषणा के साथ ही इजरायली सेना भी पीछे हटने लगी है, वहीं गाजा वासी भी अब उत्तर की ओर आगे आने लगे हैं। लेकिन इस सबके बीच नेतन्याहू ने एक बार फिर से हमास को कड़ी धमकी दी है। उन्होंने युद्धविराम को संभव बताया, लेकिन इसके साथ ही कहा कि इजरायल के धैर्य की परीक्षा न ली जाए। हमास को जल्दी स जल्दी हथियार छोड़ने होंगे अगर वह ऐसा करने से इनकार करता है तो फिर इजरायल इस बात को सुनिश्चित करेगा कि कठिन तरीके से ऐसा हो। नेतन्याहू पिछले काफी समय से यह बयान देते आए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक के बाद वाइट हाउस में खड़े होकर भी नेतन्याहू ने इसी बात को दोहराया था...