लखनऊ, सितम्बर 23 -- इस गिरोह पर टेरर फंडिंग कराने का भी शक, पड़ताल में जुटी एटीएस चंदे के नाम पर बड़ी रकम देने वालों से भी पूछताछ होगी सोशल मीडिया के ज़रिए खूब जुटायी रकम, कमीशन भी दिया युवकों को लखनऊ, विशेष संवाददाता गाजा के युद्ध पीड़ितों की मदद के नाम पर करोड़ों रुपये वसूलने वाले गिरोह ने यूपी को अपना केन्द्र बनाने का मंसूबा पाल रखा था। वह इसकी तैयारी भी कर चुका था। इसकी वजह थी कि यूपी के कई जिलों से उसे काफी रकम मिली थी। हालांकि वह अपने मिशन में कामयाब होता, इससे पहले तीन मुख्य आरोपी महाराष्ट्र में पकड़ लिए गए। एटीएस ने इन तीनों से मिली जानकारी के आधार अपनी पड़ताल तेज की है। इसी कड़ी में वह उन लोगों से भी पूछताछ करेगी, जिन्होंने बड़ी रकम इस गिरोह को चंदे के रूप में दी है। इनके बयानों को एटीएस के लिए काफी अहम बताया जा रहा है। एटीएस सूत...