नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- गाजा के राफा क्षेत्र में 23 मार्च को हुआ एक दिल दहला देने वाला हमला अब अंतरराष्ट्रीय बहस का विषय बन गया है। इसमें इजरायली सेना की फायरिंग से 15 मेडिकल व आपातकालीन कर्मियों की मौत हो गई थी। इतना ही नहीं बाद में इनके शव क्षत-विक्षत अवस्था में रेत में दफन मिले। शवों की इस दशा पर यूएन समेत दुनियाभर के देशों ने गंभीर चिंता जताई थी। शुरू में IDF ने घटना को आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई कहा था, लेकिन अब सेना ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। उसने माना कि उसकी सेना ने निहत्थे लोगों को गोलियों से भून डाला। इस हमले में मारे गए लोग फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट, संयुक्त राष्ट्र और गाजा सिविल डिफेंस से जुड़े थे। इस घटना का अब वीडियो भी सामने आया है। घटना का वीडियो एक मृत पैरामेडिक के फोन में मिला। यह वीडियो इजरायली सेना के शुरुआती दावों को...