तेल अवीव, मई 4 -- गाज़ा में 18 महीने से जारी जंग के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा कदम उठाया है। नरसंहार के आरोपों और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच नेतन्याहू सरकार ने हजारों सैनिकों को मैदान में उतारते हुए ऑपरेशन विस्तार की तैयारी शुरू कर दी है। सुरक्षा कैबिनेट की अहम बैठक के बाद इस फैसले पर मुहर लगी है, वहीं हालात की गंभीरता को देखते हुए नेतन्याहू ने अपना विदेश दौरा भी रद्द कर दिया है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इजरायल की योजना है कि आने वाले दिनों में हजारों सैनिकों को युद्ध में उतारा जाए, जिसकी पुष्टि एक वरिष्ठ सूत्र ने की है। यह फैसला प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सुरक्षा कैबिनेट की बैठक के बाद लिया गया। वर्तमान में इजरायली सेना और टैंक गाजा के लगभग एक-तिहाई हिस्से पर काबिज हैं और दो मिलियन से अधिक आबादी के लिए मानवीय...