एएफपी, मई 22 -- इजरायली सेना के नई जमीनी ऑपरेशन से हो रही मौतें और भूख के कारण गाजा में हाहाकार मचा है। इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वो हमास संग अस्थायी युद्धविराम पर तैयार हैं, अगर बंधकों की रिहाई संभव हो। बताया जा रहा है कि उन्होंने ये बयान गाज़ा में फिर से शुरू हुए सैन्य हमले और मानवीय संकट को लेकर बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच दिया है।नेतन्याहू का दावा- 20 से ज्यादा बंधक अभी भी जिंदा नेतन्याहू ने कहा कि अब भी 20 से अधिक बंधक ज़िंदा माने जा रहे हैं। "बंधकों को छुड़ाने के लिए अस्थायी संघर्षविराम संभव है।" हालांकि उन्होंने दोहराया कि इजरायली सेना का उद्देश्य "पूरे गाज़ा पर नियंत्रण हासिल करना" है।विदेशी राजनयिकों पर गोली चलाने का मामला बढ़ा नेतन्याहू के बयान से कुछ घंटे पहले इज़रायली सेना ...