वाशिंगटन, अक्टूबर 5 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार शाम 6 बजे (वाशिंगटन के स्थानीय समयानुसार) एक बार फिर हमास को धमकी दी है। निर्धारित समय सीमा समाप्त होने से ठीक पहले हमास को कड़ी चेतावनी दी कि यदि वह उनकी शांति योजना के अनुसार गाजा में अपनी सत्ता और नियंत्रण त्यागने को तैयार नहीं होता, तो उसे पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। यह धमकी समय सीमा के अंत से केवल 12 घंटे पूर्व जारी की गई। शनिवार को सीएनएन को दिए साक्षात्कार में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में बमबारी रोकने के पक्ष में हैं और क्या वे अमेरिका के व्यापक शांति प्रयासों का समर्थन करते हैं, तो ट्रंप ने संक्षेप में कहा- बीबी हां कहते हैं। रविवार को प्रसारित इंटरव्यू में ट्रंप ने आगे कहा कि उन्हें शीघ्र ही पता चल जाएगा कि हमास...