नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- वेटिकन सिटी से सोमवार को एक दुखद खबर सामने आई। 88 वर्ष की आयु में पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। कैथोलिक चर्च के इस सर्वोच्च धार्मिक नेता ने अपने जीवन के अंतिम दिन भी मानवता और शांति का संदेश दिया। रविवार को ईस्टर के मौके पर वेटिकन के सेंट पीटर्स स्क्वायर में अपने अंतिम सार्वजनिक संबोधन में पोप फ्रांसिस ने फिलिस्तीन और इजरायल में पीड़ित ईसाइयों के प्रति अपनी संवेदना जताई और विशेष रूप से गाजा की ईसाई आबादी की ओर इशारा किया, जो इस समय अत्यधिक हिंसा और मानवीय त्रासदी का सामना कर रही है। साथ ही उन्होंने ट्रंप प्रशासन से गैर अमेरिकियों पर नरमी बरतने पर भी जोर दिया।पोप फ्रांसिस की अंतिम अपील पोप ने अपनी बात को एक अपील के साथ समाप्त किया, "युद्ध कर रही सभी पार्टियों से मेरी अपील है- युद्धविराम करो, बंधकों...