नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- गाजा में जारी युद्ध के बीच हमास ने इजरायल को भड़काने की एक और कोशिश कर दी है। शनिवार को हमास की तरफ से एक तस्वीर जारी की गई, जिसमें उन सभी 48 बंधकों की तस्वीरों को लगाया गया, जो अभी भी उनकी कैद में हैं। इस तस्वीर के जारी होने के बाद पूरे इजरायल में सनसनी फैल गई है। इन बंधकों के परिवारों ने फिलिस्तीनी क्षेत्र में तुरंत युद्ध विराम की गुहार लगाई है। आपको बता दें हमास की तरफ से जारी की गई इस तस्वीर ने प्रत्येक बंधक के नीचे रॉन अराद लिखा हुआ है। यह नाम 1986 में लेबनान में लापता हुए इजरायली वायुसेना के कैप्टन को लेकर है। रॉन अराद को अमल आंदोलन के दौरान पकड़ लिया गया था और बाद में उसे हिज्बुल्लाह को सौंप दिया गया। हालांकि इजरायल और मोसाद की तमाम कोशिशों के बाद भी रॉन अराद को खोजा नहीं जा सका। इसलिए इस बात को मान लिया गय...