वॉशिंगटन, मार्च 19 -- हमास के साथ अगले राउंड के सीजफायर पर सहमति न बनने के बीच इजरायल ने गाजा में ताबड़तोड़ हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में अब तक 400 लोग मारे जा चुके हैं। यही नहीं हमास के भी 5 सीनियर कमांडर ढेर हुए हैं। हमास ने भी इन मौतों की पुष्टि की है। इन हमलों में हमास सरकार के हेड एसाम अदालीस मारे गए हैं। इसके अलावा डिप्टी कानून मंत्री अहमद अल-हत्ता की भी मौत हुई है। हमास के सुरक्षा सेवाओं का नेतृत्व करने वाले महमूद अबू वत्फा की भी मौत हो गई है। इंटरनेशनल सिक्योरिटी सर्विस के डीजी अबू सुलतान की भी मौत हुई है। इस्लामिक जिहाद के प्रवक्ता की भी मौत इन हमलों में हुई है। इस तरह इजरायल ने एक दिन के अंदर ही ताबड़तोड़ हमले किए हैं और हमास को करारा झटका दिया है। इजरायल के इन भीषण हमलों का अमेरिका ने भी समर्थन किया है। अमेरिकी प्रेस सचिव कैर...