गाजा, अप्रैल 19 -- इजरायल और हमास के बीच गाजा में चल रही जंग के थमने के आसार दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहे हैं। इजरायली सेना संघर्षविराम टूटने के बाद पहले से ज्यादा उग्र दिखाई दे रही है। इजरायल ने इस बार गाजा पर जमीनी कार्रवाई शुरू करने के बाद राहत शिविरों को लगातार निशाना बनाया है। इस दौरान हवाई हमलों का कहर भी जारी है। इस बीच अल जजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 48 घंटों में इजरायली हमलों में कम से कम 90 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हताहतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस दौरान गाजा के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं जहां हजारों लोगों पर भुखमरी का खतरा मंडरा रहा है। दक्षिणी शहर खान यूनिस में एक राहत शिविर पर हुए हालिया हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए। इस शिविर में फिलहाल सैकड़ों फिलिस्तीनियों ने शरण ल...