नई दिल्ली, जुलाई 27 -- गाजा से आ रही भूख से पीड़ित बच्चों की तस्वीरों ने अमेरिकी संसद में इजरायल के कट्टर समर्थकों को भी झकझोर दिया है। भुखमरी से तबाह होते इस क्षेत्र को लेकर कुछ डेमोक्रेटिक सांसदों ने इजरायल की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने अमेरिका और इजरायल समर्थित जीएचएफ खाद्य वितरण तंत्र की भी निंदा की, जिसके कारण 1 हजार से अधिक फिलिस्तीनी सहायता मांगने वालों की मौत हो चुकी है। हालांकि, कुछ सांसदों ने साफ बयान नहीं दिया है। गाजा में सहायता पहुंचाने की मांग की तो गई, लेकिन इजरायली नीतियों को सीधे जिम्मेदार नहीं ठहराया गया। यह भी पढ़ें- तीन क्षेत्रों में लड़ाई रोकेगा इजरायल, गाजा में बढ़ती भुखमरी के बीच बड़ा फैसला यह भी पढ़ें- देशभक्ति दिखाएं, गाजा की बजाय भारतीय मसलों पर ध्यान दें; वामपंथी दल से बोला HC सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने अपने बयान ...