नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- गाजा में कई महीनों से जारी भीषण सैन्य संघर्ष और रक्तपात के बाद इज़रायल ने हमास को एक नई युद्धविराम-बंधक रिहाई डील का प्रस्ताव भेजा है और अब वह उसके जवाब का इंतज़ार कर रहा है। इस बार उम्मीद की जा रही है कि मिस्र, क़तर और अमेरिका की मध्यस्थता से यह बातचीत किसी ठोस नतीजे तक पहुंच सकती है। इजरायली अखबार Haaretz के अनुसार, हमास का प्रतिनिधिमंडल हाल ही में काहिरा पहुंचा है, जहां मध्यस्थ देश जनवरी में हुई डील के दूसरे चरण की संभावनाएं तलाश रहे हैं। इसमें स्थायी युद्धविराम और हमास के असैनिकिकरण की शर्त शामिल है, जिसे मिस्र की निगरानी में लागू किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास ने उम्मीदें कम कर रखी हैं, लेकिन उसे लगता है कि मई के मध्य से पहले एक सहमति बन सकती है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उस समय सऊदी अरब...