इस्लामाबाद, दिसम्बर 17 -- पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बेहिसाब ताकत पाकर उछल रहे फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को आने वाले दिनों में अपना सबसे बड़ा इम्तिहान देना होगा। इस इम्तिहान को पास कर मुनीर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भरोसा जीतना होगा। हालांकि अगर मुनीर ने अमेरिका को खुश करने का रास्ता चुना, तो पूरी संभावनाएं हैं कि पाकिस्तान की जनता बगावत पर उतर आएगी। दरअसल यह पूरा मसला गाजा और वहां की शांति से जुड़ा है। डोनाल्ड ट्रंप की गाजा को लेकर प्रवस्तवित योजना के तहत मुस्लिम देशों की एक फोर्स को गाजा में तैनात किया जाएगा। ये सैनिक युद्ध से तबाह इलाकों में पुनर्निर्माण और आर्थिक सुधार होने तक वहां की जिम्मेदारी संभालेंगे। ट्रंप ने कई देशों से इस फोर्स के लिए सैनिक भेजने को कहा है, जिनमें से एक पाकिस्तान भी है। हालांकि कई मुस्लिम देश इस मिश...