ब्लूमबर्ग, मार्च 1 -- गाजा में छह सप्ताह से चल रहे संघर्ष विराम की मियाद कुछ ही घंटों में खत्म होने वाली है। इससे एक बार फिर गाजा में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। हमास ने इजरायल की शर्तों को खारिज कर दिया है और साफ कर दिया है कि युद्ध समाप्त करने को लेकर कोई नई बातचीत नहीं हो रही है। उधर, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को गाजा में फिर से नरक के द्वार खोलने की धमकी दी। इजरायल सीजफायर के पहले चरण के दौरान हुई कैदियों और बंधकों की अदला-बदली को लेकर चिढ़ा हुआ है। हमास ने 33 जिंदा और 8 बंधकों के शव सौंपे, जवाब में इजरायल ने 2000 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा। हमास के प्रवक्ता हाजेम कासिम ने अल-अरबी टीवी से कहा, "इजरायल हालात को शून्य पर वापस ले जाने की कोशिश कर रहा है और उसने गाजा से पूरी तरह हटने की कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है।"...