नई दिल्ली, मई 13 -- हमास के खिलाफ जारी युद्ध को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सेना अगले कुछ दिनों में गाजा में पूरी ताकत के साथ एंट्री करने वाली है। नेतन्याहू ने सोमवार देर रात अपने कार्यालय में घायल रिजर्व सैनिकों के साथ बैठक की थी। इस के दौरान उन्होंने कहा, 'आने वाले कुछ दिनों में हम पूरी ताकत से ऑपरेशन को पूरा करने जा रहे हैं। ऑपरेशन को पूरा करने का मतलब हमास को हराना है। इसका मतलब हमास को नष्ट करना है। ऐसी कोई स्थिति नहीं होगी जहां हम युद्ध को रोक देंगे। अस्थायी युद्धविराम हो सकता है, लेकिन हम अंत तक जाएंगे।' यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ फिर साजिश रच रहे मोहम्मद यूनुस, पूर्वोत्तर राज्यों पर अब क्या कहा? यह भी पढ़ें- पिटाई के दिन को भी हर साल याद करेगा पाकिस्तान, 10 मई को मनाएगा मरका-ए-...