नई दिल्ली, फरवरी 16 -- इजरायल और हमास के बीच सीजफायर जारी है। दोनों पक्ष बंदियों का आदान-प्रदान कर रहे हैं। लेकिन रविवार को हुई एक घटना ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का पारा चढ़ा दिया। उन्होंने हमास को धमकी देते हुए कहा कि अगर हमास की तरफ से सभी बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो वह गाजा में नरक के दरवाजे खोल देंगे। इजरायली पीएम की यह टिप्पणी अमेरिका विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात के बाद आई है। शनिवार को रिहा किए गए तीन इजरायली बंधकों के लिए पीएम नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारा देश ट्रंप प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है। नेतन्याहू ने कहा कि दोनों देश एक समान रणनीति पर काम कर रहे हैं। यह रणनीति सही है, अगर आप इसे जानना चाहते हैं.. तो माफ कीजिए हम हर रणनीति को ...