नई दिल्ली, मई 27 -- Israel Hamas Ceasefire Update: गाजा में बीते डेढ़ सालों से जारी जंग के खत्म होने को लेकर एक बार फिर उम्मीद की किरण नजर आ रही है। सोमवार को हमास के एक सूत्र ने कहा है कि समूह ने मध्यस्थों द्वारा पेश किए गए युद्ध विराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इसके तहत हमास कथित तौर पर दो चरणों में 10 बंधकों को रिहा करने के बदले में 70 दिनों के लिए युद्धविराम चाहता है। यह खबर ऐसे समय में आई है कि जब इजरायल ने हाल ही में यह ऐलान किया है कि जल्द ही गाजा की 70 प्रतिशत जमीन पर इजरायल का कब्जा होगा। बता दें कि हमास और इजरायल के बीच बीते मार्च में युद्ध विराम टूटने के बाद से किसी भी समझौते पर सहमति नहीं बन पाई है। हालांकि अब हमास ने माध्यतों की शर्तों को स्वीकार कर लिया है।एक हमास सूत्र ने सोमवार को बताया, "हमास ने अमेरिकी राजदूत स्टीव ...