नई दिल्ली, जुलाई 5 -- हमास ने गाजा में इजरायल के साथ 60 दिन के युद्धविराम प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। ऐसे में समझौते की दिशा में प्रगति की संभावना है और करीब 2 साल से जारी गोलीबारी व बमबारी का सिलसिला कुछ समय के लिए फिर रुक सकता है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, हमास ने शुक्रवार को बयान जारी करके कहा कि उसने मध्यस्थों को अपनी प्रतिक्रिया भेज दी है और इस समझौते को लागू करने के तंत्र पर चर्चा शुरू करने के लिए तैयार है। इजरायल ने पहले ही अमेरिका समर्थित इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था, जिससे दोनों पक्षों के बीच अंतिम बातचीत का रास्ता साफ हुआ है। यह भी पढ़ें- कमजोर पड़ रहा है हिजबुल्लाह? रणनीति बदलने से उठने लगे सवाल, इजरायल को कितना खतरा यह भी पढ़ें- 2 दलों का तिलिस्म टूटेगा? ट्रंप पर भड़के मस्क ने दिए तीसरी पार्टी बनाने के संक...