तेल अवीव, अप्रैल 15 -- गाजा में खून-खराबे के बीच इजरायली सेना अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत पर उतर आई है। दरअसल, गाजा में लड़ रहे सैनिक छह महीने से जारी खून-खराबे और बंधकों की घर वापसी में हो रही देरी को लेकर नेतन्याहू सरकार से तंग आ चुके हैं। एक चौंकाने वाली पहल में इजरायल की नामी गोलानी ब्रिगेड ने खुला पत्र जारी कर सरकार से कहा है, "अब इस युद्ध को खत्म करो और अपने लोगों को घर वापस लाओ!" उधर, अपने सैनिकों के इस कदम से बौखलाई नेतन्याहू सरकार ने सख्ती अपनाने की चेतावनी दी है। पत्र लिखकर युद्ध रोकने की धमकी देने और सरकार को सलाह के लिए सैनिकों को नौकरी से बर्खास्त किया जा सकता है। अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में विरोध की यह आग केवल गोलानी ब्रिगेड तक सीमित नहीं है। इससे पहले इजरायली एयरफोर्स के 1000 रिज़र्व पायलट, 200 मिलिट्री डॉक्टर, ...