वॉशिंगटन, सितम्बर 30 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम के लिए 20 सूत्रीय प्लान पेश किया है। इसके तहत गाजा से हमास को बाहर करने की तैयारी है और उसे एक ऐसा इलाका बनाया जाएगा, जहां से पड़ोसी देशों के समक्ष किसी तरह का खतरा पेश न हो। इसके अलावा गाजा के पुनर्विकास की भी योजना ट्रंप ने पेश की है। इस सीजफायर की एक प्रमुख शर्त यह भी है कि इजरायल के सभी बंधकों को हमास को रिहा करना होगा। इसके अलावा उन बंधकों के शव भी सौंपने होंगे, जो उसकी कैद में मर गए। कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने इस योजना की पुष्टि की है और अगले कुछ दिनों में इस पर मुहर लगने की उम्मीद है।आइए जानते हैं, गाजा पर क्या है डोनाल्ड ट्रंप का 20 सूत्रीय प्लान. 1. गाजा एक आतंकवाद और कट्टरपंथी ताकतों से मुक्त क्षेत्र होगा, जो अपने पड़ोसियों क...