तेल अवीव, अगस्त 5 -- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायली सुरक्षा बलों को संपूर्ण गाजा पट्टी पर पूरी तरह से कब्ज़ा करने का आदेश दिया है। इजरायली मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, यह आदेश हमास पर दबाव बनाने के मकसद से दिया गया है, ताकि हमास के कब्जे में इजरायली बंधकों की रिहाई सुनिश्चित कराई जा सके। नेतन्याहू के इस आदेश को पिछले करीब दो साल से चल रहे युद्ध के बीच एक अहम मोड़ माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले तक इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के करीब 75 फीसदी हिस्सों पर ही कब्जा कर रखा है। अब इजरायली सुरक्षा बल शेष 25 फीसदी क्षेत्रों पर भी कब्जा करने के लिए तैयार है। खुफिया जानकारी के अनुसार, इन्हीं क्षेत्रों में हमास ने इजरायली बंधकों को छुपा रखा है। जेरूसलम पोस्ट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने आईडीएफ चीफ ...