नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने दावा किया है कि गाजा में कार्यरत अल जजीरा के कई पत्रकार सीधे तौर पर हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) से जुड़े हुए थे। खुफिया दस्तावेजों को सार्वजनिक करते हुए आईडीएफ ने इन पत्रकारों की दोहरी भूमिका उजागर की है, जिसमें पत्रकारिता के साथ-साथ सक्रिय आतंकवादी गतिविधियां शामिल हैं। इन दस्तावेजों में कर्मचारी रिकॉर्ड, प्रशिक्षण कोर्सों की सूचियां, फोन डायरेक्टरी और वेतन विवरण जैसे प्रमाण शामिल हैं, जो साबित करते हैं कि ये व्यक्ति न केवल संघर्ष की कवरेज कर रहे थे, बल्कि इसमें प्रत्यक्ष रूप से शामिल भी थे। आईडीएफ के अनुसार, उन्होंने अपनी प्रेस पहचान का दुरुपयोग हमास और पीआईजे के प्रचार को बढ़ावा देने के लिए किया। इन पत्रकारों में हमास की नुखबा इकाई का सदस्य इस्माइल अल-घोल प्रमुख है, जो अल...