नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- ट्रंप की गाजा पीस डील के बाद हमास और इजरायल के बीच शांति की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन अभी भी मामला मृत बंधकों के अवशेषों पर फंसा हुआ है। इजरायल लगातार इस बात पर जोर दे रहा है कि जब तक सभी मृत बंधकों के अवशेष वापस नहीं आ जाते, तब तक शांति नहीं हो सकती। इसी उठापटक के बीच शनिवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन और काहिरा स्थित फिलिस्तीनी दूतावास ने घोषणा कर दी कि मिस्त्र और गाजा सीमा के बीच स्थित राफा क्रासिंग को सोमवार से खोल दिया जाएगा। अब इस घोषणा पर इजारायल की तरफ से वीटो कर दिया गया है। नेतन्याहू ने कुछ घंटों बाद ही कहा कि अगली सूचना तक यह क्रॉसिंग बंद ही रहेगी। इजरायली पीएम के कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि क्रॉसिंग खोलना है या नहीं यह हमास के व्यवहार पर निर्भर करता है। हमास अगर मृत बंधकों को वापस करने और स...