नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- एजिप्ट के शर्म अल शेख में गाजा पीस समिट के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने डोनाल्ड ट्रंप की भर-भरकर तारीफ की। उन्होंने एक बार फिर ट्रंप के लिए नोबेल की मांग दोहराई। शरीफ ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनियाभर में 8 युद्ध रुकवाए हैं और शांति के नोबेल के लिए उनसे अच्छा व्यक्ति कोई हो ही नहीं सकता है। वहीं जब डोनाल्ड ट्रंप शहबाज शरीफ के सामने ही भारत और पीएम मोदी की तारीफ करने लगे तो वह असहज हो गए। ट्रंप ने शहबाज शरीफ से ऐसा सवाल दाग दिया जो कि उनके घाव हरे कर गया। शरीफ के बयान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके शब्द बहुत अच्छे थे। उन्होंने कहा कि अब कहने के लिए कुछ बचा ही नहीं है, चलो घऱ निकल चलते हैं। वहीं ट्रंप ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक महान देश है और मेरा एक अच्छा दोस्त इसका नेतृत्व कर र...