नई दिल्ली, अगस्त 8 -- गाजा में जारी जंग में अब इजरायल ने हमास को पूरी तरह से खत्म करने का मन बना लिया है। इजरायल की सुरक्षा समिति ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नेतन्याहू की गाजा के नए क्षेत्रों पर कब्जा करने की योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के पूरी तरह से चार से पांच महीनों तक चलने का अनुमान है। इसमें दस लाख से ज्यादा फिलिस्तीनी नगारिकों के विस्थापित होंगे। हालांकि इजरायली शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने इस योजना को लेकर चेतावनी दी है कि इससे इन क्षेत्रों में मौजूद बंधकों की जान का खतरा बढ़ जाएगा। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय के मुताबिक इस योजना का उद्देश्य आतंकवादी समूह हमास के बाकी बच्चे लड़ाकों को नष्ट करना और उन 50 बंधकों रिहा करने के लिए दबाव डालना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास के पास बंधक इ...