नई दिल्ली, जून 10 -- Greta Thunberg: गाजा के लिए राहत सामग्री लेकर निकलीं पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और अन्य 11 लोग गाजा की बजाय इजरायल पहुंच गए हैं। ग्रेटा थनबर्ग को लेकर पिछले रविवार को मिशन पर निकला जहाज सोमवार शाम को अशदोद बंदरगाह पर पहुंचा। इससे पहले ग्रेटा थनबर्ग ने दावा किया था कि जहाज पर हमला कर उसमें सवार लोगों को बंदी बना लिया गया है। वहीं इजराइली सेना ने 'मैडलीन' नाम के इस जहाज को जब्त करने और इन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने की पुष्टि की थी। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की कि जहाज इजराइली नौसेना की कंपनी के साथ सोमवार शाम को अशदोद बंदरगाह पर पहुंची। मंत्रालय ने कहा कि 12 कार्यकर्ताओं को कोई परेशानी ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए उनका मेडिकल चेक-अप किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इन 12 लोगों को वापस भेजे जाने ...