नई दिल्ली, मई 29 -- भारत में आतंकवाद की फसलें उगाने वाला पाकिस्तान अब गाज़ा के नाम पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर घड़ियाली आंसू बहा रहा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बोलते हुए पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने कहा, "गाज़ा से उठती चीखों को अब और चुप्पी से नहीं दबाया जा सकता... इतिहास हमें माफ नहीं करेगा।" पाकिस्तानी राजनयिक असीम इफ्तिखार ने इस दौरान फिलिस्तीन मुद्दे पर तत्काल संघर्षविराम, बंधकों की रिहाई, मानवीय राहत और निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि दुनिया को अब एक और दिन की निष्क्रियता का बोझ नहीं उठाना चाहिए।पाकिस्तान का दोहरा चरित्र यह वही पाकिस्तान है जो खुद भारत के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित करता रहा है, और अब गाज़ा के बहाने मानवाधिकारों का झंडा उठाकर अपनी अंतरराष्ट्रीय छवि सुधारने की...