नई दिल्ली, फरवरी 25 -- मिडल ईस्ट में जंग का दायरा और बढ़ता जा रहा है। गाजा के बाद अब इजरायल ने वेस्ट बैंक में भी अपनी सैन्य ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। 2002 के बाद पहली बार इजरायली टैंकों की गड़गड़ाहट वेस्ट बैंक में गूंजी है। इजरायल के डिफेंस मिनिस्टर इजरायल कात्ज ने जब यह ऐलान किया कि वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों में आने वाले कई सालों तक सेना तैनात रहेगी, उसके कुछ ही घंटों बाद भारी संख्या में टैंकों की मूवमेंट देखी गई। खासतौर पर जेनिन शहर में ऐसा देखा गया, जिसे फलीस्तीन के प्रतिरोध का गढ़ माना जाता है। रविवार को इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक के उत्तरी इलाके में बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान छेड़ दिया। इस कार्रवाई में कई फिलीस्तीनियों के घर तबाह कर दिए गए, जिससे हजारों लोगों को अपने घरों से बेघर होकर दूसरी जगहों पर शरण लेनी पड़ी। रिपोर्ट्स के मुता...