नई दिल्ली, मई 21 -- हमास के बाद इजरायल की सेना (आईडीएफ) ने बुधवार को गाजा के वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में एक बेहद चौंकाने वाली घटना को अंजाम दिया। इजरायली सेना ने शहर में स्थित यूरोपीय यूनियन, चीन, भारत, रूस, ब्रिटेन और कई अन्य देशों के राजनयिकों की ओर चेतावनी के तौर पर फायरिंग कर दी। हालांकि किसी को चोट नहीं आई, लेकिन यह मामला कूटनीतिक तनाव का कारण बन गया है। इजरायली सेना के मुताबिक, ये राजनयिक एक ऐसे इलाके में चले गए जो सक्रिय युद्ध क्षेत्र के रूप में चिह्नित है और उनके रूट को पहले से मंजूरी नहीं दी गई थी। सेना का कहना है कि उन्हें दूर करने के लिए चेतावनी के तौर पर फायरिंग की गई। उन्हें हुई असुविधा के लिए खेद है। घटना के बाद इटली के विदेश मंत्री ने इजरायली राजदूत को तलब कर इस मामले पर जवाब मांगा है। यूरोपीय संघ की शीर्ष राजनयिक काजा कलास...