तेल अवीव, अक्टूबर 13 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा की जंग खत्म होने का ऐलान किया है। वह इजरायल पहुंचे हैं और वहां संसद को संबोधित किया है। गाजा में सीजफायर के तहत हमास ने इजरायल के 20 जिंदा कैदियों को रिहा कर दिया है। इसके अलावा इजरायल भी सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने वाला है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप की जमकर तारीफ की है और कहा कि उनके सत्ता में आने के बाद से चीजें बदल गई हैं। नेतन्याहू ने कहा कि वह आए तो एक सप्ताह के अंदर ही सीजफायर हुआ था। डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से 8 जंगों को रुकवाने का दावा किया है। यही नहीं उन्होंने अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रही जंग को भी रुकवाने की इच्छा जताई है। उन्होंने इजरायल दौरे पर निकलने से ठीक पहले कहा था कि मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के...