बरेली, नवम्बर 10 -- गाज़ियाबाद की महिला से दुष्कर्म का आरोपी कुंडरा कोठी चौकी इंचार्ज सस्पेंड नवाबगंज। मुकदमे की विवेचना के दौरान गाजियाबाद की महिला से दुकर्म करने के आरोपी कुंडरा कोठी चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। उसके सस्पेंड होने के बाद कुंडरा कोठी चौकी की जिम्मादारी एसआई चेतन के पास है। कुंडरा कोठी पुलिस चौकी इंचार्ज रहा दरोगा जय सिंह जनपद गाजियाबाद में तैनात रहा था। वर्ष 2019 में शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की एक महिला ने साहिबाबाद थाने में झगड़े की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहां तैनात दरोगा जय सिंह निगम ने मामले की विवेचना की थी। आरोप है कि विवेचना के दौरान दरोगा ने महिला से कई बार दुष्कर्म किया। वर्ष 2023 में दरोगा जय सिंह का वहां से स्थानांतरण हो गया। जिसके बाद उसे लोनी थाना क्षेत्र की वंथला चौकी का इंचार्ज बना दिया गया...