जयपुर, दिसम्बर 13 -- जयपुर में खाद्य सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। टोंक रोड स्थित शंकर मिष्ठान भंडार से मंगवाया गया गाजर का हलवा खाने के बाद करीब 12 पुलिसकर्मी और अधिकारी अचानक बीमार हो गए। सभी को पेट दर्द, उल्टी और बेचैनी की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें जयपुर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और शुक्रवार को शंकर मिष्ठान भंडार को सीज कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, पुलिस की ओर से गुरुवार को करीब सवा दो किलो गाजर का हलवा टोंक रोड स्थित शंकर मिष्ठान भंडार से ऑर्डर किया गया था। इसके साथ ही समोसे भी मंगवाए गए थे, जो सोढाणी स्वीट्स से लिए गए थे। इन खाद्य पदार्थों के सेवन के कुछ समय बाद ही पुलिसकर्मियों की तबीयत बिगड़ने लगी। एक के बाद एक कई पुलिसकर्मियों को उल्टी और पेट द...