नई दिल्ली, जून 28 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से शनिवार को बातचीत की। इस दौरान, दोनों की चर्चा में गाजर के हलवा का भी जिक्र हुआ। जी हां, शुभांशु शुक्ला से पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि क्या जो गाजर का हलवा आप अपने साथ ले गए हैं वो अपने साथियों को खिलाया? उस पर उन्होंने कहा, 'हां, मैं गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा और आम रस लाया। मैं चाहता था कि दूसरे देशों से मेरे साथ आए सभी लोग समृद्ध भारतीय पाककला का आनंद लें। हम सभी ने इसे एक साथ खाया और सभी को यह पसंद आया। अब देखना है कि कब तक वे लोग नीचे आएंगे और हमारे देश आकर इन पकवानों का स्वाद ले सकेंगे।' यह भी पढ़ें- 'भारत बहुत भव्य दिखता है', अंतरिक्ष पर मौजूद शुभांशु शुक्ला ने PM मोदी को बताया यह भी पढ़ें- BRICS सम्मेलन में हिस्...