बिजनौर, अक्टूबर 7 -- बिजनौर। हल्दौर ब्लाक के पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल नवादा में छात्र को बंद किए जाने वाले प्रकरण में स्कूल की तीन अध्यापिकाओं पर गाज गिर गई है। बीएसए ने वंदना सैनी इंचार्ज अध्यापिका, काजल शर्मा और सिब्तेन सैय्यदा की वर्ष 2026-27 की स्थायी वेतन वृद्धि रोक दी है। साथ ही विद्यालय के दोनों शिक्षामित्र रीतु चौधरी और मीरा का एक- एक दिन का मानदेय रोक दिया गया है। इसे अध्यापकों की लापरवाही ही कहेंगे कि बीते शुक्रवार को पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल नवादा में कक्षा पांच का बच्चा वंश स्कूल में बंद हो गया था। बीडीओ हल्दौर कुणाल रस्तौगी ने निरीक्षण किया तो बच्चा स्कूल के कमरे में बंद मिला। बच्चे के चिल्लाने पर बीडीओ स्कूल पहुंचे और उन्होंने स्कूल में बंद बच्चे को बाहर निकलवाया। बीडीओ कुणाल रस्तौगी ने करीब चार बजे कमरे में बंद बच्चे को बाह...