हाजीपुर, अक्टूबर 28 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में मंगलवार की शाम एक व्यक्ति ने गाछी में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृत युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी राम ईश्वरी राय का पुत्र मनोज कुमार था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल बना हुआ था। वहीं परिजनों ने घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के दो पुत्र एवं एक पुत्री है। घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि मनोज कुमार कैंसर बीमारी से पीड़ित थे। वह प्रतिदिन सुबह करीब 10:00 बजे खाना खाकर अपने घर से ताश खेलने के लिए जाते थे। मंगलवार की सुबह घर से वह खाना खाकर निकले। शाम को स्थानीय लोगों क...