किशनगंज, दिसम्बर 11 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के गाछपाड़ा एचडब्लूसी को राष्ट्रीय गुणवत्ता मूल्यांकन टीम द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ 90.16 अंक प्राप्त हुए हैं। डीक्यूएसी सुमन सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय टीम के द्वारा केंद्र का व्यापक निरीक्षण किया गया था, जिसमें साफ-सफाई, संक्रमण नियंत्रण, मरीजों की सुविधा, औषधि उपलब्धता, लैब सेवाऐं, रिकॉर्ड रखरखाव, मानव संसाधन की दक्षता और परिसर प्रबंधन जैसे सभी महत्वपूर्ण मानकों की विस्तृत समीक्षा की गई थी । सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि गाछपारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट अंक प्राप्त करना जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि यह सफलता अन्य केंद्रों को भी इसी दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...