किशनगंज, अप्रैल 29 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) प्रमाणीकरण योजना के तहत किशनगंज जिले के स्वास्थ्य विभाग ने एक और उपलब्धि हासिल की है। जिले के किशनगंज सदर प्रखंड क्षेत्र गाछपाड़ा के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एकडब्लूसी) को राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है, जो जिले के लिए गर्व का विषय है। स्थानीय मुखिया की अहम भूमिका: सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि इस प्रमाणीकरण को प्राप्त करने में स्थानीय मुखिया मोतिउर रहमान का विशेष योगदान रहा। उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य केंद्र का जीर्णोद्धार किया गया। प्रांगण में संपर्क सड़क और बागवानी जैसे कार्यों ने न केवल स्वास्थ्य केंद्र की सूरत बदली, बल...