किशनगंज, फरवरी 13 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन के राजद विधायक मो. इजहार अस्फी ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गाछपारा में एक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ग्रामीण कार्य विभाग एमआर योजना अंतर्गत किशनगंज प्रखंड के गाछपारा गांव से अंधवाकोल खाड़ी बस्ती तक 3.8 किलोमीटर सड़क का निर्माण 02 करोड़ 43 लाख की लागत से किया जाना है। इस दौरान विधायक मो. इजहार अस्फी ने कहा कि उक्त सड़क वर्षों से जर्जर थी। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। मौके पर मुखिया मतिर उर्रहमान , सरपंच वसी असगर समिति प्रतिनिधि आज़ाद अनजर आलम, नूर आलम, मुजाहिद आलम, कमरुल आलम, ताहिर आलम, सफिर उद्दीन, मुजाहिद आलम, कैसर आलम, आज़ाद आलम, मुबारक आलम , शाह जहां, मनोवर आलम, गयूर हयात, मुहम्मद आलम , नसीम आलम, खुर्शीद आलम, सहित कई अन्य लोग उपस्थि...