मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- गागन तिराहे पर सड़क के दोनों और अवैध रूप से साप्ताहिक बाजार लगने से जम के हालात बन गए। इससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना पाकर नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर नगर निगम टीम प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम नईम हैदर राकेश कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। अनाउंसमेंट कर सड़क पर लगने वाले बाजार को हटाने की चेतावनी दी। निर्धारित समय बाद भी बाजार नहीं हटाया गया। इसके बाद टीम द्वारा कार्रवाई शुरू की गई। कुछ फल विक्रेताओं का सामान भी जप्त किया गया। निगम की कार्रवाई से सड़क पर बाजार लगाने वालों में हड़कंप मच गया। इसके बाद गागन तिराहे पर यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकी। हिदायत दी गई की दोबारा बाजार लगाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...