मुरादाबाद, अगस्त 14 -- मझोला थाना क्षेत्र स्थित गागन के पास लगने वाले अवैध साप्ताहिक बाजार से गुरुवार शाम जाम के हालात बन गए। सूचना पाकर नगर निगम की प्रवर्तन टीम और मझोला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। सड़क के दोनों ओर अवैध तरीके से बाजार लगाने वालों को एनाउंसमेंट करके सामान हटवाने की कार्रवाई की। इसके बाद ही यातायात सुचारु हो सका। लगातार नगर निगम द्वारा हिदायत देने के बाद भी हर गुरुवार को गागन पर सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से साप्ताहिक बाजार लगाया जाता है। इससे जाम के हालात बनते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...