मुरादाबाद, सितम्बर 12 -- थाना क्षेत्र के गागन नदी में नहाने के दौरान डूबे युवक का शव दूसरे दिन एनडीआरएफ की टीम ने नदी से निकाल लिया। शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा रही। गौरतलब है कि कुंदरकी थाना क्षेत्र के जेतिया के रहने वाले नरेंद्र पुत्र विजय सिंह 22 मुरादाबाद के फार्म में काम करता है। गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे के आसपास अपने दो दोस्तों के साथ गांव से सटी गगन नदी में नहाने के लिए गया था। इस दौरान उसके दोनों दोस्त नदी में नहाने के बाद घर लौट गए, लेकिन उनके जाने के बाद भी नरेंद्र नदी में नहाता रहा। दोपहर बाद भी जब नरेंद्र घर नहीं पहुंचा तब परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। घर वाले ने उसके दोस्तों ने जानकारी करने पर मालूम हुआ कि नरेंद्र नदी में नहाने के लिए गया है। परिवार के लोग आनन-फ...