अमरोहा, अगस्त 12 -- रामगंगा की सहायक नदी गागन खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कैलसा क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक गांवों में गागन नदी का पानी घुस आया है। बाढ़ के हालात बने हैं। फसलें जलमग्न होने से किसानों के सामने पशु चारे का संकट खड़ा हो गया है। फसलों के खराब होने का खतरा बना है। कैलसा क्षेत्र के काली लेट, मिलक पट्टी, हसनपुर काचिया, दबका, खेमपुर, जलीलपुर, नन्हेड़ा अलीयारपुर, घनसुरपुर समेत दर्जनभर से अधिक गांवों में गागन नदी का पानी खेतों में भर गया है। बान नदी का पानी सिरसा नौरंगी के पास गागन में मिलने से और ज्यादा भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है। बाढ़ का पानी जतारा गांव के अंदर प्रवेश करने वाला है। फसलें जलमग्न होने से पशु चारे का संकट भी उत्पन्न हो गया है। किसानों का कहना है यदि कुछ दिन और खेतों में पानी भरा रहा तो गन्ना और धान की फसल खराब...