मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- दिल्ली रोड गागन तिराहे के पास सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से साप्ताहिक बाजार लगाया गया। इस कारण सड़क पर यातायात अवरुद्ध होने के हालात पैदा हो गए। वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ा। सूचना पाकर नगर निगम का प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। अनाउंसमेंट कर सड़क पर लगाए गए फंडों को हटाने के लिए 15 मिनट का समय दिया। इससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। व्यापारी अपना सामान समेटकर इधर-उधर भागने लगे। 15 मिनट के भीतर ही सड़क किनारे लगा बाजार साफ हो गया। नगर निगम टीम के वापस लौटते ही हालात एक बार फिर से वैसे ही हो गए। शाम को एक बार फिर निगम टीम मौके पर पहुंची मझोला पुलिस के साथ मिलकर बेरीकेडिंग की। इसके बाद ही यातायात सुचारू हो सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार को गागन पर लगने वाले जाम की समस्या का...