मुरादाबाद, जनवरी 30 -- ::: फोटो ::: मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के गागन तिराहे पर बुधवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। सवार लोग बाल-बाल बच गए। घटना के बाद दिल्ली रोड पर जाम के हालात बन गए। सूचना पाकर मझोला पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ट्रक चालक को पकड़कर थाने ले गई। कार सवार लोगों को भी थाने बुलाया गया। देर रात दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। इंस्पेक्टर मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि ट्रक के कार में टक्कर मारने का मामला सामने आया था। दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है, लिहाजा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...