मुंगेर, जून 12 -- मुंगेर, निज संवाददाता। शहर के कासिम बाजार निवासी प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ (गाइनेकोलॉजिस्ट) 48 वर्षीय डा.सुनन्दा का निधन पटना के निजी नर्सिंग होम में बुधवार की दोपहर हो गया। पटना में बुधवार को उनका ऑपरेशन होना था, इस दौरान कार्डियेक अरेस्ट के कारण उनकी मौत हो गई। डा.सुनन्दा के निधन पर पति डा.अनिल कुमार ठाकुर, डा. अर्चना, डा.स्वाति अट्रोलिया, डा.नेहा, डा. सुनील सिंह, डा. हर्षवर्द्धन, डा.रमण कुमार, डा.कविता वर्णवाल, डा. अयूब आलम, डा.के.अभिजीत, डा. रंजीत, डा.बीबी बोस, डा.सुधीर कुमार, डा. अजय कुमार, राकेश कुमार, डा. फैजुद्दीन सहित शहर के सभी चिकित्सकों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। जानकारी के अनुसार पटना से डा.सुनन्दा का पार्थिव शरीर देर शाम मुंगेर पहुंचेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...