जयपुर, जुलाई 24 -- जयपुर जिले में चुनाव तैयारियों के बीच लापरवाह कर्मचारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त तीन बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ये अधिकारी समय पर ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर पाए, जिसके बाद निर्वाचन विभाग ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (ईआरओ) डॉ. एलएन. बुनकर ने बताया कि बीएलओ के रूप में अध्यापक अभिलेश योगी, शारीरिक शिक्षक सुरेन्द्र चौधरी और शिक्षिका संतोष बुढ़ानिया को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त किया गया था। लेकिन नियुक्ति आदेशों के बावजूद तीनों कार्मिकों ने समय पर ड्यूटी ज्वाइन नहीं की। ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और दोबारा कार्यग्र...