रांची, मई 8 -- पिपरवार, संवाददाता। कोयला मंत्रालय के द्वारा माइन क्लोजर व कोल प्रोडक्शन रिपोर्ट को लेकर जारी किए गए गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर पिपरवार क्षेत्र के संगम विहार क्लब में गुरवार को सीसीएल के पांच एरिया की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता अमिताभ कुमार तिवारी महाप्रबंधक अंडर ग्राउंड एंड माइन क्लोजर और संचालन पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने किया। इस बैठक के दौरान माइन क्लोजर रिपोर्ट तैयार करने, कोल प्रोडक्शन रिपोर्ट तैयार करने समेत सात गाइडलाइंस का नियमित रूप से पालन करने के तरीके को मुख्यालय से आए अधिकारियों की टीम के द्वारा समझाया गया। इस बैठक में सीसीएल मुख्यालय से आए आनंद प्रकाश चीफ मैनेजर माइनिंग माइन क्लोजर, धर्मवीर आलोक सीनियर मैनेजर माइनिंग माइन क्लोजर सीसीएल मुख्यालय के अलावा पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंध...