सोनभद्र, नवम्बर 24 -- अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचल में राख परिवहन के दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पर्यावरण मंत्रालय द्वारा 28 अगस्त 2019 को जारी गाइडलाइन की खुले आम धज्जियां उड़ायी जा रही है। जिलाधिकारी के जारी आदेश भी बेअसर है। हालात इतने बदतर है कि आये दिन शक्तिनगर से पिपरी के मध्य हाइवे पर जगह जगह राख गिरा कर वाहन भाग रहे है। खड़िया के निकट हाइवे के किनारे पर ही राख का गिराना शुरू हो रहा है जो सघन आबादी क्षेत्र औड़ी,बीना और डिबुलगंज तक वायु को बुरी तरह प्रदूषित कर रहा है। स्थानीय लोगो का आरोप है कि गिरी राख से उड़ रही धूल से भारी प्रदूषण हो रहा है लेकिन पर्यावरण विभाग और जिला प्रशासन शांत है। निमयानुसार वाहनों पर वर्कआर्डर तक नही लगाया जा रहा जिससे यह भी पता नही चलता कि वाहन किस बिजलीघर की राख गिरा रहा है। ओवरलोडिंग की वजह से राख जान...