गुड़गांव, नवम्बर 29 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने घोषणा की है कि गुरुग्राम के समग्र विकास को लेकर राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ मिशन मोड में कार्य कर रही है। उन्होंने जोर दिया कि सरकार की पहली प्राथमिकता है कि आमजन को हर सेवा समय पर, पारदर्शिता के साथ और सर्वोत्तम गुणवत्ता में उपलब्ध हो। शनिवार को कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह गांव हाजीपुर (पातली) में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जहां ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम की विकास आवश्यकताओं को देखते हुए विभिन्न विभागों के माध्यम से तेजी से योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का लक्ष्य केवल आधारभूत ढांचे को मजबू...