अलीगढ़, सितम्बर 19 -- इगलास, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के नगला हरिकरना नगला के ग्रामीणों ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय नगला हरिकरना में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर प्रधानाध्यापक अनिल कुमार एवं शिक्षिका सर्वेश कुमारी के खिलाफ रोष व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय के विकास कार्यों हेतु शासन से प्राप्त धनराशि का सही उपयोग नहीं किया जा रहा है। विद्यालय की मरम्मत एवं विकास कार्यों के लिए भेजे गए रुपयों का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। मिड-डे मील योजना के अंतर्गत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के बजाय, अनियमितता और गड़बड़ी की जा रही है। सरकारी राशन को भी बेच दिया जाता है। बच्चों को मीनू के आधार पर भोजन नहीं दिया जा रहा है, साथ ही उपस्थिति में हेराफेरी कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। बीएसए को भ...